भटवाड़ी प्रखंड के मनेरी गांव में चल रहा विष्णु महापुराण यज्ञ पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुई क्षेत्र के देव डोलियों से आशीर्वाद ग्रहण किया। मनेरी गांव में व्यास पीठ से विष्णु महापुराण कथा का प्रवचन करते हुए कथा वक्ता जगदीश उनियाल ने कहा कि जो मनुष्य अहंकार से मुक्त एवं एकाग्रचित्त होकर परमात्मा का नाम जपता है, उसे प्रभु अपनी शरण में ले लेते हैं। भक्ति का मार्ग बेहद सहज और सरल है। इसे अपने जीवन में उतारने से मनुष्य जीवन सफल हो जाता है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने अनुष्ठान में शामिल हुए हीना, मनेरी, औंगी एवं गणेशपुर के नाग देवता तथा सैंज गांव के कंडार देवता की डोली से आशीर्वाद ग्रहण किया। मंडपाचार्य कृष्णा प्रसाद नौटियाल ने वेद मंत्रों के साथ सभी लोगों को सुफल का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर मनेरी के प्रधान प्रताप रावत, समिति के अध्यक्ष प्यार सिंह रावत, जय सिंह चौहान, राजेंद्र रावत, प्रीतम असवाल, भरत सिंह, रविंद्री रावत, जगदंबा प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद, विद्या प्रसाद, विनय प्रसाद, गंगा प्रसाद, मोहन रावत, शिव सिंह, जबर सिंह, बालम सिंह, पूर्ण सिंह, बिशन सिंह, जयकृष्ण नौटियाल, योगेश उनियाल, रमेश नौटियाल, धीरेंद्र रावत, प्यारे लाल आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ संपन्न हुआ विष्णु महापुराण