महाशिवरात्रि पर दिनभर शिवालयों में जलाभिषेक के बाद रात को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। काशी विश्वनाथ मंदिर में कलाकारों द्वारा शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम के साथ ही गायन-वादन की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। शिवालयों में रातभर भजन कीर्तन चलता रहा।
काशी विश्वनाथ मंदिर में शुक्रवार रात को शिवलिंग का भव्य श्रृंगार किया गया। रात आठ बजे के बाद श्रद्धालुओं ने शिवलिंग के श्रृंगार दर्शन किए। इस दौरान मंदिर के गर्भगृह में नीति माणा के लोक गायक दरबान थलवान द्वारा डौंर के साथ शिव स्तुति के पवाड़े प्रस्तुत किए। मंदिर परिसर में निसंतान दंपतियों ने पूरी रात हाथ में जलते दिये लेकर संतान प्राप्ति के लिए उपासना की। इस दौरान पूरी रात मंदिर के सत्संग भवन में मुंबई से आई रेवथी अय्यर, वैष्णवी अय्यर एवं के राजलक्ष्मी ने भरनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति दी। रोहित कुमार ने तबला, सुमन भट्टाचार्या ने सितार वादन और देवार्घ राय ने गायन प्रस्तुत किया।
इस मौके पर मां राजराजेश्वरी कुटेटी कला संगम के विजय बलूनी, प्रह्लाद, गिरीश खंडूड़ी, भगवती नौटियाल, गीता गैरोला, आरती नौटियाल आदि ने मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। चार पहर की विशेष पूजा-अर्चना के बाद शनिवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त में प्रसाद वितरण के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ।
उधर, चिन्यालीसौड़ में मनकामेश्वर मंदिर, गंगेश्वर धाम, दिकोली के शिवालय, हराली महादेव, भडेश्वर महादेव, बालेश्वर आदि मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। निसंतान दंपतियों ने संतान प्राप्ति के लिए खड़े दिये किए। भडेश्वर मंदिर पहुंचे यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने मंदिर परिसर विस्तार के लिए विधायक निधि से तीन लाख देने तथा मल्ली से भडेश्वर मंदिर पुजारगार-गोरण तक सड़क निर्माण की घोषणा की। इस मौके पर कांग्रेस नेता संजय डोभाल, दीपक बिष्ट, बिशन कोटवाल, सुरेश रमोला, रमेश पंवार, नरेंद्र चौहान आदि मौजूद थे।